आज के समय में भारत ही नही बल्कि कई सारे ऐसे देश भी है जो नई-नई टेक्नोलॉजी आने की वजह से बहोत आगे जा चुके है ऐसे ही भारत मे कोई भी चिज को अगर खरीदना हो तो आप बड़े ही आसानी से ऑनलाइन मगा सकते जिसके लिए आप को कई सारी Website है जो दुनिया भर में फेमस है जैसे कि।
- Zomato
- Swiggy
- Uber Eats
ऐसी कई सारी Website है।
ऊपर जो आप कंपनी देख रहे है वो Online Foods को एक जगह से दूसरी जगह भेजने को लेकर इतना आसान कर दिया है की पूछो ही मत बस आप एक बार इन सारे Apps को डाउनलोड करो और उसमें जो भी चिजो को आप पसंद करते है जो आप को अच्छा लगे उसे आप अपने घर कुछ ही समय मे ले सकेंगे।
Pulse Candy Success Story In Hindi_Facts_DS Group_Inspiring Story
- दोनों ही कहानी आप लोगो को पड़नी चाहिए जिसको हमने एकदम आसान और एकदम डिटेल के साथ आप तक पहुचाई है, इसमे सबसे अच्छी बात ये है कि ये दोनों ही ब्रांड एक देश के है जिसे जानने के आप को हमारे इस Artical को पढ़ना होगा।
Taj Hotel Success Story in hindi_5 Star Hotels in Mumbai_Luxury Hotels in Mumbai_Taj Hotels_ Company_Jamsetji Tata_Tata Group
ऐसे ही हम आप को जिस कंपनी को लेकर बात करने जा रहे है वो भारत के अंदर बहोत ही ज्येदा फेमस है जिसका काम है Online Food Service को Provid करना और मुझे ऐसा लगता है कि आप भी इस apps से जरूर से जरूर कुछ न कुछ मगाये होंगे जिसका नाम Swiggy है।
Powerful Motivation with Swiggy Success Story _ Best Food Delivery Apps _ Startup Story India_Swiggy startup story_Success Story of Online Food Delivery Company Swiggy_Swiggy Success story in hindi
ये बात अलग है कि आज के समय मे Swiggy को जितना Success आप देख रहे है उतना आसान इनका सफर था नही, इस कंपनी को यहाँ तक लाने के लिए इसके आनर कई बार बुरी तरह से फेल हुए उसके बावजूद भी हार नही माने, दरसल उनका मानना था कि अगर हम फेल नही हुए होते तो हम कभी भी इतनी बड़ी कंपनी नही खोल पाते, जानेगे हम हर एक बात को एकदम करीब से बस बने रहे हमारे साथ।
Swiggy Success Story
सफल चीजे हर एक इंसान को दिखाई पड़ती है पर उसके पीछे उनकी मेहनत, वो कितनी बार फेल हुए ये चीजें किसी को भी दिखाई नही देती कुछ ऐसा ही हुआ Swiggy के साथ भी।
Swiggy की अस्थापना पहले तीन लोगों ने मिलकर किया था बाद में एक और नाम भी जुड़ा जिनका नाम कुछ यूँ था।
- Nandan Reddy
- Sriharsha Majety
- Rahul Jaimini
- Phani Kishan
ये चार लोग मिलकर Swiggy की अस्थापना की थी जीसमे से Nandan Reddy और Sriharsha Majety ने एक साथ अपनी ग्रेजुएसन पूरी की थी, ये दोनों बैच मेट थे इसके साथ-साथ जब ये दोनों अपनी पढ़ाई खत्म होते-होते ये निर्णय लिया कि हम अपना खुद का बिजनेस करेंगे चाहे कुछ भी हो जाये पर पैसे की थोड़ा कमी की वजह से Sriharsha Majety लंदन में एक बैंक में जॉब कर ली पर उन्हें वहाँ पर ज्यादा इंटरेस्ट नही था इस वजह से बस कुछ दिनों में अपनी जॉब को छोड़कर अपने पुराने मित्र Nandan Reddy के साथ मिलकर कई सारी रिसर्च करने के बाद उनको एक बिजनेस सुझा जिसका नाम उन्होंने BUNDL रखा पर ये बिजनेस इनका चला नही और ये दोनों ही लोग बुरी तरह से अपने काम में फेल हो गये, अब जाहिर सी बात अगर आप कोई काम कर रहे हो जिसमें आप का बहोत सारा समय लगा हो और पैसा भी तो बुरा तो लगेगा जब वो नाकामियाब होगा।
लेकिन ये लोग इतना जल्दी हार मानने वाले नही थे उसके बाद ये अपने उसी काम को फ़ूड में आजमाने के लिए अपना कदम बढ़ाया और वो साल था 2014 का जब Swiggy की नींव रखी गई।
अब ये पूरी तरह से Technical काम था जिसके लिए अब एक ऐसे बंदे की जरूरत थी जो Coding का मास्टर हो तब उसी समय इनकी नजर Rahul Jaimini पर गई जो अपनी पढ़ाई IIT Kharagpur से पूरी की थी उसके बाद ये Koramangala जो Banglore में पड़ता है वो वहाँ से इसकी सुरुआत की और आज आप देख ही रहे होंगे कि Swiggy की क्या कंडीशन है।
अगर आप इसके सुरुआत के दिनों के बारे में जानेंगे ना तो आप यकीन नही करोगे मैं ऐसा इस लिए बोल रहा हूँ कीउकी जब Swiggy की सुरुआत हुई थी तब Banglore शहर के Koramangala से तब वहाँ पर केवल 6 डिलीवरी बॉय और 25 रेस्टोरेंट को रजिस्टर कराया गया था ये बात इस वजह से ज्येदा फेमस है खैर जब साल 2015 आया तब लोगो ने इसपर भरोसा जताते हुए Investors ने तकरीबन 2 Million का Invest किया।
Swiggy को जैसे-जैसे पैसे मिलते गये वो आगे की तरफ वैसे-वैसे बढ़ता गया कीउकी तबतक इसके पास 5,000 हजार Restorent हो चुके थे फिर आया साल 2019 का तबतक Swiggy के पास Total 40,000 हजार से भी ज्येदा Restorent हो चुके है।
ऐसा भी नही था कि इनकी जैसी कंपनी नही आई, आई पर कोई भी सफल नही हो पाई जितना कि Swiggy हुई, आज के समय में भारत के अंदर तकरीबन कोई भी ऐसा शहर नही होगा जहाँ पर Swiggy के रेस्टोरेंट न हो इनसब के अलावा सबसे अच्छी बात ये भी है कि इस कंपनी की वजह से हजारों लोगों को नोकरी भी मिली जो बेरोजगार थे।
अब हम बात करते है इस कंपनी के CEO और CFO के बारे जो नीचे आप देख सकते है।
- Sriharsha Majety (CEO)
- Vivek Sunder (COO)
- Rahul Bothra (CFO)
- Dale Vaz (CTO)
Result
इस कहानी को पड़ने के बाद आप को यही बात सीखने को मिली होगी कि जिंदगी में कभी भी हार मत मानना ऐसा मैं नही बोल रहा बल्कि Swiggy के फाउंडर का कहना, वो बताते है कि आज के समय मे जो हमे Succes मिली है वो हमारी बार-बार नाकामियाबि की वजह से मिली है, हम जो बार-बार फेल हो रहे थे और फिर से उसी काम मे जान लगा देते थे आज उसी का ये नतीजा है कि हम इतना Success है।
वैसे आप को क्या सिख मिली इस कहानी से वो हमें नीचे जरूर से कमेन्ट करके बताना।
My Website
ऐसी ही और Information के लिए हमारे इस website को Follow कर ले, जहाँ आप को ऐसी ही नॉलेज से भरी जानकारी दी जायेगी पर ज्येदा आप को Engineering से Releted ही मिलेगी, इसके अलावा अगर आप को कोई टॉपिक से Releted Artical चाहिए हो तो नीचे जरूर से कमेंट्स करे।
0 Comments